वैदिक प्रवक्ता रूप में पंजीकरण हेतु सहर्ष आवेदन।
- वैदिक मन्तव्य व सिद्धान्त (वेद तथा वेदानुकूल आर्ष वाङ्मय पर आधारित महर्षि दयानन्द के ग्रंथ में वर्णित) को स्वीकार करने वाला हो ।
- नियमित दैनिक हवन करने वाला हो ।
- प्रतिदिन दोनों समय (प्रातः-सायं) वैदिक उपासना करने वाला हो ।
- जीवन में साधकों-बाधकों को जानकर हटाते हुए आदर्श लक्ष्य (ईश्वर प्राप्ति करना/करवाना) की प्राप्ति की ओर प्रयासरत हो ।
- मानसिक, वाचनिक, शारीरिक व आर्थिक रूप में वेद-प्रचार-समिति का शुभचिन्तक हो ।
- पंजीकृत शुल्क ५०/- रुपये राशि प्रदान करने वाला हो ।
- संबन्धित वेद-प्रचार-समिति शाखा से पूर्व निर्धारित (न्यूनतम वार्षिक १५००/-रूपया) सदस्यता सहयोग राशि नियमित रूप में प्रदान करना ।
- शाकाहारी हो तथा बीडी, सिगरेट, अफीम, शराब आदि मादक द्रव्यों का सेवन न करने वाला हो ।
- जुआ, मद्य, मांस, अफीम आदि का व्यवसाय न करने वाला हो ।
(धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए प्रांतीय अध्यक्ष की सहमति से नियम व योग्यता में संशोधन व संवर्धन संभव है ।)