आर्यवन, रोजड - (वैदिक दर्शन अध्यापन एवं ध्यान योग प्रशिक्षण का आदर्श संस्थान)
दर्शन योग महाविद्यालय की स्थापना चैत्र शुक्ला प्रतिपदा विक्रम संवत् २०४३ (१०अप्रैल१९८६) को श्री स्वामी सत्यपति जी परिव्राजक द्वारा हुई । वर्तमान में स्वामी विवेकानंद परिव्राजक (निदेशक), स्वामी ब्रहमविदानन्द सरस्वती (आचार्य), स्वामी ध्रुवदेव परिव्राजक (कार्यकारी आचार्य), आचार्य प्रियेश (उपाचार्य), आचार्य ईश्वरानंद (कार्यकारी उपाचार्य), आचार्य दिनेश कुमार (व्यवस्थापक) के पद पर कार्यरत है ।