19/03/2018
नमस्ते
वैदिक संस्थान शिवपुरी मे नव वर्ष के पावन अवसर पर ध्यान यज्ञ भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम का आरंभ सुबह 9 बजे से हुआ । सर्वप्रथम 20 का ध्यान किया गया पश्चात स्वस्तिवाचन सहित यज्ञोपवीत धारण करवाके यज्ञ हुआ , परमात्मा ने कितना विशाल ओर अद्भुत जगत बनाया है इस प्रसंगानुसार सुदर भजन का गायन भानु शर्मा जी द्वारा किया गया । तत्पश्चात संस्थान के आचार्य जी ने परमात्मा ने सृष्टि का निर्माण कब क्यो कैसे किसके लिए बनाई_ इस विषय पर उपदेश किया ।