News

रायपुर छत्तीसगढ़ - जीवन निर्माण शिविर

03/01/2018

रायपुर छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद जी परिव्राजक का वेद प्रचार कार्यक्रम , दिनांक 1,2,3 जनवरी 2018 को जीवन निर्माण शिविर बडे उत्साह से चला। 
इस शिविर में विशेष बुद्धिमान लोगों ने भाग लिया, जिनमें अधिकांश लोग पढने पढाने वाले विद्यार्थी तथा प्राध्यापक थे। प्रतिदिन, चार चार घंटे तक प्रश्नोत्तर सहित यह कार्यक्रम चला, जिसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापक गण तथा अनेक बुद्धिमान नागरिकों ने भरपूर लाभ उठाया और बहुत आनन्दित हो गए। उन्होंने शिविर में ईश्वर का ध्यान करना भी सीखा तथा अपने जीवन के निर्माण के लिए दोषों को छोडने एवं गुणों को धारण करने के संकल्प भी लिए ।

Gallery