News

गुरुकुल आश्रम आमसेना उडीसा - स्वर्ण जयंती महोत्सव

24/12/2017

गुरुकुल आश्रम आमसेना उडीसा में स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी परिव्राजक का वेद प्रचार कार्यक्रम , दिनांक 23,24.12.2017 को उडीसा में हुआ । वहाँ पर हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद जी ने श्रोताओं को शुभ कर्म करने के लिए पाँच संकल्प दिलाए।
1. प्रतिदिन 15 मिनट व्यायाम करना । 
2. प्रतिदिन ईश्वर का ध्यान करना । 
3. प्रतिदिन अपने घर में दैनिक यज्ञ करना .
4. प्रति दिन 15 मिनट आर्ष ग्रंथों का स्वाध्याय करना । 
5. जितना भोजन खाते हैं उससे 20% भोजन कम खाना , जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे। श्रोताओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिए।

इसके अतिरिक्त एक अलग मंच पर 2 दिन में स्वामी विवेकानंद जी ने लगभग 6 घंटे तक विशेष जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान किया । दार्शनिक आध्यात्मिक प्रश्नों के उत्तर दिए , जिससे श्रोतागण बहुत संतुष्ट हुए और उन्होंने वैदिक धर्म की दार्शनिक विद्या से बहुत लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में स्वामी जी ने ईश्वर का ध्यान करना भी सिखाया। 

Gallery