10/11/2017
आर्य समाज आदर्श नगर दिल्ली में 8,9,10 नवंबर 2017 को स्वामी विवेकानंद परिव्राजक जी ने न्याय दर्शन के सूत्रों का अध्यापन किया । इस सत्र में उन्होंने आत्मा, परमात्मा तथा प्रमाण आदि 16 पदार्थों के संबंध में बहुत उत्तम जानकारियां दी । उससे लोग बहुत संतुष्ट हुए । श्रोताओं ने अपने जीवन के कल्याण के लिए शुभ कर्म करने के संकल्प भी लिए ।