News

देव ऋषि विद्यापीठ नंदगढ़ ग्राम जींद - अध्यापकों को योगदर्शन का अध्यापन

08/11/2017

देव ऋषि विद्यापीठ नंदगढ़ ग्राम जिला जींद हरियाणा में 6,7,8 नवंबर 2017 को स्वामी विवेकानंद परिव्राजक जी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को योगदर्शन का अध्यापन किया, तथा उत्तम व्यवहार की शिक्षा दी। इस सत्र में उन्होंने आत्मा और परमात्मा के संबंध में बहुत उत्तम जानकारियां दी, तथा अनेक सूक्ष्म महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक विषयों पर शंका समाधान भी किया । उससे विद्यार्थी तथा अध्यापक गण बहुत संतुष्ट हुए । स्वामी विवेकानंद जी ने वहाँ उन सबको ईश्वर का ध्यान करना भी सिखाया । विद्यार्थियों ने अपने जीवन के कल्याण के लिए, दोषों को छोडने तथा गुणों को धारण करने के संकल्प भी लिए।

Gallery