News

दर्शन योग महाविद्यालय, महात्मा प्रभु आश्रित कुटिया सुंदरपुर रोहतक - वार्षिकोत्सव

06/11/2017

दर्शन योग महाविद्यालय, महात्मा प्रभु आश्रित कुटिया सुंदर पुर, रोहतक हरियाणा में, 6 नवंबर 2017 को वार्षिकोत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसमें स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी के अतिरिक्त अन्य अनेक विद्वानों , जैसे स्वामी आशुतोष जी, आचार्य नवानंद जी, स्वामी जगदीशानन्द जी , आदि ने भी प्रवचन किए।
इस उत्सव में अनेक आध्यात्मिक विषयों की सरल व्याख्या की गई । सत्संगी महानुभावों ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुने और बहुत संतुष्ट हुए । उन्होंने अपने जीवन के कल्याण के लिए दोष छोडने तथा गुणों को धारण करने के लिए संकल्प भी लिये ।

Gallery