15/10/2017
कन्या गुरुकुल चोटीपुरा जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर 2017 को स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी ने गुरुकुल की सभी छात्राओं को संबोधित किया। इस प्रवचन में आध्यात्मिक विषयों की सरल व्याख्या की गई और शंका समाधान भी किया गया । कन्याओं ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुना और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त करके बहुत संतुष्ट हुई । छात्राओं ने अपने जीवन के कल्याण के लिए दोष छोडने तथा गुणों को धारण करने के लिए हाथ उठाकर संकल्प भी लिये ।