20/10/2017
हम यह नहीं कह रहे कि आप दीपावली न मनाएं, जरूर मनाएं , पूरी खुशियों के साथ मनाएं । पर उस दीपावली की विधि कैसी हो, यह विचारने की बात है ।
सही विधि है कि अपने घर में उस दिन मित्रों संबंधियों के साथ बैठकर हवन करें , ईश्वर का धन्यवाद करें । कुछ गीत भजन गाएँ। अच्छे फल और शुद्ध मिठाइयां खाएं , चाहे वह मिठाई घर की हो चाहे बाहर की हो , शुद्ध होनी चाहिए , स्वास्थ्यवर्धक होनी चाहिए । नकली मिठाइयों से बचें । एक दूसरे को बधाई दें, एक दोष को छोड़ें और एक अच्छे गुण को धारण करें । इस दीपावली पर्व पर किसी रोगी विकलांग या गरीब की मदद करें। आपको निश्चित रूप से आनन्द मिलेगा ।
इन चित्रों में देखिये, उत्तर प्रदेश के एक कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में दीपावली मनाने का दृश्य।
यह सही विधि है किसी भी पर्व को मनाने की। सभी पर्वों को इस विधि के अनुसार मनाएँ। आपके जीवन में आनंद होगा और दुख कम होते जाएंगे ।
ईश्वर आपको शक्ति दे विद्या दे बुद्धि दे । दीपावली पर्व की आप सबको बहुत शुभकामनाएं। -स्वामी विवेकानंद परिव्राजक।