13/10/2017
कन्या गुरुकुल शास्त्री नगर लुधियाना पंजाब में 12,13 अक्टूबर 2017 को स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी का प्रवचन हुआ। जिनमें तीन अनादि पदार्थों ईश्वर, आत्मा और प्रकृति की व्याख्या की गई और शंका समाधान भी किया गया । कन्याओं ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुना और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त करके बहुत संतुष्ट हुई । उन्होंने हाथ उठाकर , जीवन के कल्याण के लिए दोष छोडने तथा गुणों को धारण करने के संकल्प भी लिए ।