08/10/2017
6,7,8 अक्टूबर 2017 को आर्य समाज विधान सरणी कलकत्ता में , आध्यात्मिक प्रवचन एवं शंका समाधान का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी ने दार्शनिक सूत्रों की व्याख्या की, योग का सही स्वरूप बताया, सत्संगियों की शंकाओं का समाधान किया तथा आत्मा परमात्मा और प्रकृति आदि विषयों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने ईश्वर का ध्यान करना भी सिखाया।
सत्संगियों ने अपने जीवन के विकास के लिए हाथ उठाकर, दोषों को छोडने तथा गुणों को धारण करने के संकल्प भी लिए ।