21/07/2017
दर्शन योग महाविद्यालय, आर्य वन रोजड, गुजरात में 17 से 21 जुलाई 2017 तक स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी के , शंका समाधान सहित योगदर्शन, सांख्य दर्शन, वैशेषिक दर्शन, अविद्या का स्वरूप, ईश्वर का स्वरूप, ईश्वर उपासना से लाभ एवं कर्मफल के सिद्धांतों की व्याख्या सहित इत्यादि विषयों पर आध्यात्मिक प्रवचन हुए । विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुने और अपनी आध्यात्मिक शंकाओं का समाधान प्राप्त करके बहुत संतुष्ट हुए ।