News

एस. बी. हाई स्कूल, बांकरोल, जिला आणन्द का प्रवचन

30/08/2017

एस. बी. हाई स्कूल, बांकरोल,  जिला आणन्द, गुजरात में 30 अगस्त 2017 को स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी का प्रवचन हुआ। जिनमें  वैदिक सिद्धांतों की व्याख्या की गई और ईश्वर का ध्यान करना भी सिखाया गया । विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुना और अपनी  शंकाओं का समाधान प्राप्त करके  बहुत संतुष्ट हुए । उन्होंने अपने जीवन के कल्याण के लिए बुराईयों को छोडने और शुभ कर्मों का आचरण करने के लिए संकल्प भी लिए।

Gallery