News

आर्य समाज आदर्श नगर दिल्ली में आध्यात्मिक शिविर

20/08/2017

आर्य समाज आदर्श नगर दिल्ली में  17 से 20 अगस्त 2017 तक स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक जी की अध्यक्षता में आध्यात्मिक शिविर का संचालन हुआ। जिनमें  न्याय दर्शन के सिद्धांतों की व्याख्या की गई और ईश्वर का ध्यान करना भी सिखाया गया । श्रोताओं ने ध्यानपूर्वक प्रवचन सुने और अपनी आध्यात्मिक शंकाओं का समाधान प्राप्त किया और बहुत संतुष्ट हुए । उन्होंने अपने जीवन के कल्याण के लिए बुराईयों को छोडने और शुभ कर्मों का आचरण करने के लिए संकल्प भी लिए। वहाँ के दृश्य देखें।

Gallery