शिविर संबंधित जानकारी
आध्यात्मिक ज्ञान-विज्ञान के पिपासु, समाधि, विवेक, वैराग्य, तत्वज्ञान के अभिलाषी, आत्म कल्याण के इच्छुक, भद्रशील महानुभाव !
आप के प्रिय दर्शन योग महाविद्यालय के निदेशक पूज्य स्वामी विवेकानन्द जी परिव्राजक की अध्यक्षता में पूज्य स्वामी ब्रह्मविदानन्द जी, आचार्य दिनेशकुमार जी, आचार्य ईश्वरानन्द जी, आचार्य प्रियेश जी आदि के सान्निध्य में वैदिक दर्शनों के आधार पर अविद्या के स्वरूप का ज्ञान, विवेक-वैराग्य, निदिध्यासन, शंका समाधान, आत्मनिरीक्षण आदि की कक्षा, साबरमती नदी के तट पर एकांत आवास आदि की सुव्यवस्था युक्त ध्यान-अनुकूल वन में आयोजित.....
उच्चस्तरीय क्रियात्मक योग प्रशिक्षण शिविर
आपसे निवेदन है कि इस पुनीत अवसर को अपने जीवन से सम्बद्ध करें। परमात्मा की महती कृपा से आप को पर्याप्त सफलता मिलेगी। क्योंकि जब हम अच्छा बनने के लिए तैयार हो जाते हैं और पुरुषार्थ प्रारम्भ कर देते हैं तो ईश्वर की प्रेरणा से अच्छी बातों का ज्ञान हमारे हृदय में उत्पन्न होने लगता है। पुनः तदनुकूल (आचरण करते हुए) उपलब्धि से सम्पन्न हो जाते हैं।
विशेषताएं व सूचनाएं
यह शिविर गुजरात, की राजधानी गांधीनगर जिले के साबरमती नदी के निकट अलुआ ग्राम "अलुआ हिल रिसोर्ट" (5 Star Resort) पर विराट शांत परिवेश में आयोजित होगा। सभी के लिए A.C. वातानुकूल कमरों की व्यवस्था रहेगी। महिलाओं एवं पुरुषों की आवास व्यवस्था पृथक्-पृथक् रहेगी।
ईश्वर और आत्मा संबंधित वैदिक सिद्धांतों को प्रायोगिक रूप से अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
प्रतिदिन कुछ घंटे मौन रहने का अवसर प्राप्त होगा।
आत्मनिरीक्षण, चिंतन-मनन, निदिध्यासन, ईश्वरप्रणिधान, ध्यान-उपासना का अवसर प्राप्त होगा।
ध्यान के लिए कुछ प्रायोगिक अभ्यास कराये जाएंगे।
रूप, रस आदि विषयों से आकर्षण हटाने के उपाय बताये जायेंगे।
मनोनियंत्रण के उपाय तथा मानसिक दुःखों, काम, क्रोध, लोभ आदि से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
वेद, दर्शन, उपनिषद् के मंत्रों, सूत्रों, वाक्यों के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान दिया जाएगा।
ध्यान के लिए स्वयं को तैयार करने, ईश्वर में रुचि बढ़ाने तथा संसार के प्रति आसक्ति हटाने के उपाय बताए जाएंगे।
योगाभ्यास व ईश्वरभक्ति के सुसंस्कारों का निर्माण होगा।
शिविर से प्राप्त ज्ञान-विज्ञान से आपके जीवन में आनंद, उत्साह, निर्भिकता बढ़ेगी।
शिविर में प्रवेश हेतु अनिवार्य अपेक्षा :-
1. पूर्ण काल तक शिविर स्थल में रहना होगा। शिविर के समय बाहर आने-जाने का निषेध रहेगा।
2. शिविर की अवधि में किसी भी व्यवसाय, अधिकार या पारिवारिक दायित्व से संबन्ध नहीं रहेंगे।
3. विशेष निमित्त के बिना दूरभाष आदि से बाहरी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं रखेंगे।
4. दर्शनयोग के स्नातकों द्वारा आयोजित आवासीय योग शिविर में कम से कम एक बार भाग लिया हो अथवा किसी एक दर्शन को विधिवत् पढ़े हुए हों अथवा दर्शनयोग धाम की सदस्यता प्राप्त की हो।
5. गुरुकुलीय/शिविर की दिनचर्या पालन करने में समर्थ हों। किसी अतिरिक्त सेवक पर आश्रित ना हो।
शिविरार्थियों को 27 जून को प्रातः 09:30 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना है।
आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक सज्जन शिविर में भाग लेने के लिये अपना आवेदन नीचे दी हुई आवेदन लिंक के माध्यम से प्रेषित करें। स्वीकृति संदेश मिलने पर शिविर व्यवस्था शुल्क जमा कर अपना स्थान आरक्षित करें। स्थान सीमित हैं अतः प्रथम आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। कृपया बिना अनुमति के शिविर में भाग न लेवें।
शिविर व्यवस्था शुल्क : 8000/- रूपये। दर्शनयोग धाम के सदस्य गण जिन महानुभावों ने दर्शनयोग धाम हेतु 1 लाख से अधिक अनुदान दिया हो अथवा प्रबंध तथा विद्या समिति के सदस्य, ब्रह्मचारी, संन्यासियों हेतु शिविर शुल्क स्वैछिक होगा।
प्रातः 10:30 बजे से शिविर प्रारंभ हो जायेगा।
शिविर समापन 02 जुलाई को प्रातः 09:00 बजे होगा।
-: शिविर स्थल :-
अलुआ हिल्स रिसोर्ट, पिंडारड़ा गांव, गांधीनगर महुडी हाईवे,
मुबारकपुर, गांधीनगर, गुजरात
शिविर स्थल से निकटस्थ रेलवे स्टेशन गांधीनगर अहमदाबाद है तथा समीपस्थ एयरपोर्ट अहमदाबाद में है।
अहमदाबाद से शिविर स्थल तक पहुंचने के लिए साधन सुलभ हैं। ट्रेन, प्लेन आदि का चयन करते समय इस बात का ध्यान रख सकते हैं कि वे 27 जून को प्रातः 9:30 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंच जाएं।
मोबाईल संबंधित नियम - शिविर काल में मोबाईल बंद रखना होगा। आवश्यक होने पर दर्शनयोग धाम कार्यालय नंबर 9409615011 से अनुमति लेकर बात कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ऊपर दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिये। धन्यवाद ।
दर्शन योग महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम *उच्चस्तरीय क्रियात्मक योग प्रशिक्षण शिविर* (27/06/2022 से 02/07/2022 तक) अवश्य भाग ले यह हमारी अभिलाषा है। पंजीकरण हेतु लिंक : https://forms.gle/j8keT6z7Dsxq9Sq86 शिविर स्थल लोकेशन तथा आवास संबंधी जानकारी *Aalloa Hills Resort* https://maps.app.goo.gl/Ff45tCMbNgnFqSZU9