॥ क्रियात्मक योग प्रशिक्षण शिविर ॥
पूज्य स्वामी विवेकानंद जी परिव्राजक की अध्यक्षता में दर्शन योग महाविद्यालय, महात्मा प्रभु आश्रित कुटिया, सुंदरपुर,रोहतक में मार्गशीर्ष कृष्ण 3 से मार्गशीर्ष कृष्ण 13, वि.सं. 2078 तदनुसार 22 नवंबर से 28 नवंबर 2019 तक क्रियात्मक रूप से ध्यान-योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिस में पूज्य स्वामी विवेकानंद जी, स्वामी शान्तानन्द जी, स्वामी सुधानंद जी, आचार्य दिनेश जी, आचार्य प्रियेश जी,आचार्य कुलदीप जी आदि अनेक योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिविरार्थी 21 नवंबर सायंकाल 4 बजे तक शिविर स्थल पर पहुँच जावें । शिविर समापन कार्यक्रम का तथा वार्षिक उत्सव का समापन 28 नवंबर को मध्याह्न लगभग 1 बजे तक होगा ।
शिविर में क्रियात्मक योग साधना सिखाने के साथ-साथ योग दर्शन के सूत्रों का अध्यापन, यम-नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि, विवेक, वैराग्य, अभ्यास, जप-विधि, ईश्वर समर्पण, स्वस्वामी-सम्बन्ध,ममत्व को हटाने जैसे अनेकों सूक्ष्म आध्यात्मिक विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया जाएगा । शिविर की दिनचर्या प्रातः 4.00 से रात्रि 9.30 बजे तक रहेगी । जिसमें विशेष कक्षा को छोड़ कर पूर्ण मौन व्रत का पालन करना अनिवार्य होगा । शिविर में भाग लेने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि -
1. वह रोगी न हो, धूम्रपान आदि व्यसनों से रहित हो ।
2. कम से कम 10 (दसवीं) कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त हो तथा पूर्ण अनुशासन में चलने वाले हों ।
3. 15 से 65 वर्ष तक आयु वाले,पठित और नए व्यक्तियों को प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी ।
4. आवास व्यवस्था की कमी आदि अनेक कारणों से शिविरार्थी सीमित संख्या में लिए जाएँगे तथा प्रथम आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी । दूर से आने वाले शिविरार्थी अपना वापसी का रेलवे आदि आरक्षण पूर्व ही करा लेवें ।
5. शिविर में भाग लेने के इच्छुक सज्जन 10 नवंबर से पूर्व अपना विवरण www.darshanyog.org में पंजीकृत करें अथवा लिखित आवेदन पत्र डाक या ई-मेल या व्हाट्सएप द्वारा प्रेषित करें और स्वीकृति प्राप्त होने पर अपना पंजीकरण व आरक्षण माने । अन्यथा शिविर में स्थान आरक्षित नहीं माना जाएगा ।
6. शिविरार्थी को शिविर काल में चलभाष (मोबाइल) करने की अनुमति नहीं है । आपना चलभाष कार्यालय में जमा करवाना पड़ेगा ओर किसीको बहुत आवश्यक होगा तो कार्यालय से फोन कर सकेंगे ।
शिविर शुल्क :- स्वैच्छिक ।
शिविराध्यक्ष
स्थान व आयोजक
दर्शन योग महाविद्यालय
महात्मा प्रभु आश्रित कुतिया,जलेवी रोड,जींद बाइपस के पास,
सुंदरपुर,रोहतक-124001(हरियाणा)
चलभाष/ व्हाट्सएप -7027026175,7027026176
व्हाट्सएप नंबर- 7027026175, ईमेल- darshanyogsundarpur@gmail.com
Online Registration- Click here